ब्रेकिंग न्यूज़

Kis Kisko Pyaar Karoon 2: हंसी का जादू फीका क्यों पड़ा,क्या कपिल शर्मा की यह फिल्म डूब जाएगी?

Kis Kisko Pyaar Karoon 2: टीवी और ओटीटी की दुनिया में कपिल शर्मा का नाम आते ही हंसी की गारंटी मानी जाती है. उनका शो सालों से दर्शकों की पहली पसंद रहा है. लेकिन जब बात बड़े पर्दे की आती है तो तस्वीर कुछ बदली हुई नजर आती है. किस किसको प्यार करूं 2 सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. तीन दिन बीत चुके हैं. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार उम्मीद से धीमी है.

कपिल शर्मा ने फिल्मों में कदम साल 2015 में रखा था. तब किस किसको प्यार करूं को दर्शकों ने पसंद किया था. फिल्म ने ठीक ठाक कमाई भी की थी. इसी सफलता के भरोसे इसका सीक्वल बनाया गया. फैंस को लगा था कि हंसी का तूफान फिर आएगा. लेकिन शुरुआत ने ही चिंता बढ़ा दी.

ओपनिंग डे पर फिल्म सिर्फ 1.85 करोड़ का कलेक्शन कर पाई. दूसरे दिन थोड़ी बढ़त दिखी और कमाई 2.50 करोड़ तक पहुंची. तीसरे दिन भी ग्रोथ बहुत बड़ी नहीं रही. तीसरे दिन का कलेक्शन 2.85 करोड़ रहा. इस तरह तीन दिनों में फिल्म ने कुल 7.20 करोड़ की कमाई की. भारत के बाहर भी हालात बेहतर नहीं हैं. ओवरसीज कलेक्शन दो दिनों में सिर्फ 50 लाख रहा. कुल वर्ल्डवाइड कलेक्शन करीब 8.55 करोड़ बताया जा रहा है.

अब असली सवाल बजट का है. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म का बजट करीब 25 करोड़ रुपए है. मौजूदा कमाई को देखते हुए यह साफ है कि आगे की राह आसान नहीं होगी. वीकडेज में अगर कलेक्शन नहीं बढ़ा तो फिल्म के लिए मुश्किलें और बढ़ सकती हैं.

कपिल शर्मा का स्टारडम टीवी पर आज भी मजबूत है. लेकिन बॉक्स ऑफिस एक अलग मैदान है. यहां सिर्फ नाम नहीं चलता. कहानी कंटेंट और दर्शकों का मूड सब कुछ तय करता है. अब देखना यही है कि आने वाले दिनों में यह फिल्म कोई चमत्कार दिखा पाती है या फिर हंसी के इस सफर का अंत नुकसान के साथ होता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button